scorecardresearch
 

चुनाव में बदली गोपाल कांडा की चाल, गरीब लड़कियों को शगुन देने का वादा

इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे. हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में वादा किया है कि उनकी पार्टी जीती तो गरीब बेटियों की शादी के लिए एक लाख 51 हजार का शगुन देंगे.

Advertisement
X
Gopal Kanda
Gopal Kanda

इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे. हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में वादा किया है कि उनकी पार्टी जीती तो गरीब बेटियों की शादी के लिए एक लाख 51 हजार का शगुन देंगे. यह वही गोपाल कांडा हैं जो एयर होस्टेस गीतिका शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में कोर्ट की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं. फिलहाल वह जमानत पर रिहा हैं और उनकी पार्टी हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

शनिवार को कांडा ने अपनी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया. गोपाला कांडा ने वादा किया कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी गरीब परिवार की लड़कियों की शादी के लिए 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि 'कन्यादान शगुन' के तौर पर देगी.

महिला कर्मचारियों को 13 महीने का वेतन
कांडा ने बुजुर्ग दंपतियों के लिए भी हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन देने का वादा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी यूनिवर्सिटी में मुफ्त पढ़ाई की जाएगी. साथ ही महिला कर्मचारियों को 13 माह का वेतन देने का भी वादा किया है. गांव की महिलाओं को लुभाने के लिए उन्होंने गांवों में शराब के ठेकों पर होगी पूरी तरह पाबंदी लगाने का वादा किया है.

कांडा ने चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए समाज के सभी वर्गों के लिए कई लुभावने वायदे किए. 8वीं क्लास के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप, बुजुर्ग दंपतियों को हर महीने 5000 रुपए पेंशन, विधवा और विकलांगों को भी 2500 रुपए मासिक पेंशन, गरीब परिवारों को 100 वर्ग गज के प्लॉट पर टू-रूम सेट और घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक फ्री बिजली समेत कई वायदे किए गए हैं.

Advertisement

दो साल पहले गीतिका ने की थी खुदकुशी
गौरतलब है कि मामले में आरोपी हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा जमानत पर बाहर चल रहे हैं. 23 वर्षीय एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा गोपाल कांडा की एयरलाइंस में काम करती थी. उसने अगस्त 2012 में खुदकुशी कर ली थी .

कांडा पर आरोप है कि उन्होंने गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाया. गीतिका अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गई थी जिसमें उसने गोपाल कांडा और उसकी सहयोगी अरुणा चड्ढा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. गीतिका की मां ने भी इसके कुछ महीनों बाद सुसाइड कर लिया था.

चड्ढा और कांडा पर आईटी अधिनियम के तहत कंप्यूटर हैकिंग और आपत्तिजनक एवं गलत संदेश भेजने के मद्देनजर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी और अपराध के मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने चड्ढा को 8 अगस्त 2012 को गिरफ्तार किया था, जबकि कांडा ने 18 अगस्त को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. मामले में गोपाल कांडा 18 महीने तक जेल में रह चुके हैं. वह अभी हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement