गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आरोपी गोपाल कांडा के वकील ने गीतिका के भाई को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.
दोनों पक्ष मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान अदालत में जज मौजूद नहीं थे. इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई और गोपाल कांडा के वकील ने कथित तौर पर गीतिका के भाई को थप्पड़ मार दिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी.
गौरतलब है कि मामले में आरोपी हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री गोपाल कांडा जमानत पर बाहर चल रहे हैं. 23 वर्षीय एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा गोपाल कांडा की एयरलाइंस में काम करती थी. उसने अगस्त 2012 में खुदकुशी कर ली थी .
कांडा पर आरोप है कि उन्होंने गीतिका का यौन शोषण किया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया. गीतिका अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गई थी जिसमें उसने गोपाल कांडा और उसकी सहयोगी अरुणा चड्ढा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था. गीतिका की मां ने भी इसके कुछ महीनों बाद सुसाइड कर लिया था.
चड्ढा और कांडा पर आईटी अधिनियम के तहत कंप्यूटर हैकिंग और आपत्तिजनक एवं गलत संदेश भेजने के मद्देनजर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र, जालसाजी और अपराध के मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने चड्ढा को 8 अगस्त 2012 को गिरफ्तार किया था, जबकि कांडा ने 18 अगस्त को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. मामले में गोपाल कांडा 18 महीने तक जेल में रह चुके हैं. वह अभी हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक हैं.