मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने अभिनेता जॉन अब्राहम को सड़क दुर्घटना के एक मामले में 15 दिन जेल की सजा सुनाई है.
जॉन अब्राहम पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि उन्हें फिलहाल कोर्ट से जमानत मिल गई है. जिस वक्त कोर्ट में यह फैसला सुनाया जा रहा था, उस समय जॉन अब्राहम कोर्ट में ही मौजूद थे.
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम ने साल 2006 में खार में एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी. जॉन का अपनी गाड़ी पर से अचानक नियंत्रण खो देने की वजह यह हादसा हुआ. इसके बाद जॉन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया था.