scorecardresearch
 

जॉन से शादी की जरूरत महसूस नहीं हुई: बिपाशा

बॉलीवुड की सबसे हॉट रियल जोड़ियों में एक जॉन और बिपाशा पिछले आठ साल से साथ रह रहे हैं और तब से ही मीडिया उनकी शादी के कयास लगा रहा है.

Advertisement
X

बॉलीवुड की सबसे हॉट रियल जोड़ियों में एक जॉन और बिपाशा पिछले आठ साल से साथ रह रहे हैं और तब से ही मीडिया उनकी शादी के कयास लगा रहा है. ..और ऐसा लगता है कि उनके प्रशंसकों को इस शुभ मुहूर्त के लिए अभी और लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि दोनों के ही इरादे अभी शादी के बंधन में बंधने के नहीं हैं.

वैसे बिपाशा कहती हैं कि शादी की संस्था पर उनका पूरा विश्वास है लेकिन जॉन के साथ उनके रिश्ते में इतना पूरापन है कि शादी की जरूरत ही महसूस नहीं होती. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई योजना और ऐसा कोई दवाब नही है और वास्तव में हम शादी की जरूरत को फिलहाल महसूस भी नहीं करते.

बिपाशा ने बताया कि हमें शादी की संस्था पर भरोसा है. अपने संबंध के पहले साल से ही हमारी नीयत साफ है. जब चीजें होनी होती है तो होती हैं और मैं सोचती हूं कि अभी समय नहीं आया है. जॉन अब्राहम और बिपाशा ने 2002 से डेटिंग शुरू की थी और तब से आज तक उन्होंने काफी उतार चढाव देखे हैं. अदाकारा इसका श्रेय समान मूल्यों पर विश्वास को देती हैं.

Advertisement
Advertisement