पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय-अमेरिकी उपन्यासकार झुंपा लाहिड़ी और पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो की रचनाएं काल्पनिक कथाओं के लिए दिए जाने वाले इस साल के 'बेलीज वीमेन्स पुरस्कार' संबंधी 20 पुस्तकों की सूची में शामिल हैं.
पहले 'ओरेंज पुरस्कार' के नाम से प्रख्यात ब्रिटेन का सबसे प्रतिष्ठित वार्षिक पुस्तक पुरस्कार 'बेलीज वीमेन्स पुरस्कार' अंग्रेजी भाषा में किसी महिला द्वारा लिखे गए सर्वश्रेष्ठ उपन्यास को दिया जाता है.
झुंपा लाहिड़ी को जहां उनके उपन्यास 'दि लोलैंड' के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है वहीं भुट्टो को उनके उपन्यास 'दि शैडो ऑफ दि क्रीसेंट मून' के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
'दि लोलैंड' को मान बुकर पुरस्कार के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया था पर अंतिम तौर पर उसे पुरस्कार नहीं मिल सका था.