scorecardresearch
 

कोलकाता एयरपोर्ट पर बस ने खड़े विमान को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा टल गया. दरअसल हुआ यूं कि एअर इंडिया का विमान खड़ा हुआ था. वहीं पीछे से आ रही जेट एयरवेज की बस ने विमान को टक्कर मार दी और उसके इंजन में जा घुसी.

Advertisement
X
बस एअर इंडिया के विमान के इंजन में जा घुसी
बस एअर इंडिया के विमान के इंजन में जा घुसी

कोलकाता एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक बस ने एअर इंडिया के खड़े विमान को टक्कर मार दी. बस विमान के इंजन के एक हिस्से में जा घुसी और विंग से टकराते-टकराते बची. राहत की बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. दुर्घटना मंगलवार सुबह-सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई.

हादसा ऐसा कि ब्लास्ट भी हो सकता था
जेट एयरवेज की यह बस विमान के इंजन से टकरा गई . गनीमत रही कि टक्कर ज्यादा जोर से नहीं लगी, वरना विमान के इंजन से टकराने पर ब्लास्ट भी हो सकता था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. जहां तक मौसम की बात है तो हादसे के वक्त कोलकाता में बादल छाए हुए थे. ज्यादा कोहरा नहीं था.

Advertisement
Advertisement