कोलकाता एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एक बस ने एअर इंडिया के खड़े विमान को टक्कर मार दी. बस विमान के इंजन के एक हिस्से में जा घुसी और विंग से टकराते-टकराते बची. राहत की बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. दुर्घटना मंगलवार सुबह-सुबह नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई.
Jet Airways bus rams into stationary Air India flight at Netaji SC Bose International Airport (Kolkata), no casualties reported.
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015 
हादसा ऐसा कि ब्लास्ट भी हो सकता था
जेट एयरवेज की यह बस विमान के इंजन से टकरा गई . गनीमत रही कि टक्कर ज्यादा जोर से नहीं लगी, वरना विमान के इंजन से टकराने पर ब्लास्ट भी हो सकता था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. जहां तक मौसम की बात है तो हादसे के वक्त कोलकाता में बादल छाए हुए थे. ज्यादा कोहरा नहीं था.