scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की नियुक्ति बीजेपी का अंदरूनी मामला: JDU

जेडीयू ने मोदी को बीजेपी की प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने को पार्टी का अंदरूनी मामला बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों द्वारा ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने मोदी को बीजेपी की प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने को पार्टी का अंदरूनी मामला बताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों द्वारा ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा.

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, ‘बीजेपी ने जो फैसला लिया है, वह उसका अंदरूनी मामला है. वह किसे पार्टी का अध्यक्ष या पार्टी के किसी खास समिति का अध्यक्ष बनाते हैं, इसका फैसला उन्हें ही करना है.’

उन्होंने कहा, ‘मोदी एनडीए की प्रचार समिति के अध्यक्ष नहीं बने हैं.’

एनडीए के संयोजक ने साथ ही कहा कि हमारा गठबंधन पिछले 17 वर्षों से अपने राष्ट्रीय एजेंडे पर चलता रहा है और जो कोई भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनेगा, उसे भी यह राष्ट्रीय एजेंडा मानना होगा.

उन्होंने बताया कि बीजेपी द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार पर निर्णय किया जाएगा.

प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम पर जारी अपनी आपत्ति का संकेत देते हुए यादव ने कहा, ‘बीजेपी पहले प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार पर फैसला करेगी और तब यह एनडीए के समक्ष लाया जाएगा. प्रधानमंत्री पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार पर फैसला बीजेपी सहित गठबंधन के दूसरे दल मिल कर करेंगे.’

Advertisement
Advertisement