scorecardresearch
 

नरेश के बयान के बाद संसद पहुंचीं जया बच्चन, ऐसे दी प्रतिक्रिया

नरेश अग्रवाल के बयान की आलोचना न सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं ने की बल्कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जया बच्चन पर की गई अग्रवाल की टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत बताया है.

Advertisement
X
जया बच्चन (फाइल फोटो)
जया बच्चन (फाइल फोटो)

बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की विवादित टिप्पणी के बाद मंगलवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन पहली बार संसद भवन पहुंचीं. मीडिया ने यहां उनसे अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने बयान पर कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. बार-बार सवाल करने पर जया ने कहा कि वो बहुत जिद्दी महिला हैं और जवाब नहीं देंगी.

सोमवार को सपा छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते वक्त नरेश अग्रवाल ने नाम लिए बगैर कहा था, 'फिल्मों में काम करने वाली से मेरी बराबरी कर दी गई. फिल्मों में डांस करने वालों के नाम पर मेरा टिकट काटा गया है. मैंने इसे उचित नहीं समझा.'

बता दें कि नरेश अग्रवाल और जया बच्चन दोनों ही सपा की टिकट पर राज्यसभा पहुंचे थे लेकिन इस बार पार्टी ने नरेश की टिकट काटकर जया बच्चन को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. यही वजह है कि अग्रवाल सपा नेता जया बच्चन से नाराज हैं.

Advertisement

खेद जताया, माफी नहीं

मंगलवार सुबह मीडिया से बात करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर मेरी किसी बात से से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. इस दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप बयान पर माफी मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि क्या आप खेद शब्द का मतलब समझते हैं.

नरेश अग्रवाल के इस बयान की आलोचना न सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं ने की बल्कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जया बच्चन पर की गई अग्रवाल की टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत बताया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी सांसद रूपा गांगुली भी नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा कर चुकी हैं.

नरेश अग्रवाल ने महिलाओं को लेकर ये पहला विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी अग्रवाल रेप के मामलों में अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. यहां तक कि नरेश अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणी से लेकर हिन्दू देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक बयान दिए हैं. 

Advertisement
Advertisement