scorecardresearch
 

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह अब भी कोमा में

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व नेता जसवंत सिंह लगातार 12वें दिन यानी मंगलवार को भी कोमा में हैं.

Advertisement
X
जसवंत सिंह
जसवंत सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व नेता जसवंत सिंह लगातार 12वें दिन यानी मंगलवार को भी कोमा में हैं. सेना अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ने एक बयान जारी कर कहा कि जसवंत सिंह अभी भी कोमा में हैं और वेंटिलेटर पर हैं.

बयान के मुताबिक, ‘दिल की धड़कन और रक्तचाप बिना दवा के सामान्य है. उन्हें बुखार नहीं है.’

बयान के अनुसार, सोमवार को उनका सीटी स्कैन कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार उनकी स्थिति में पहले से सुधार है.

76 वर्षीय नेता को आठ अगस्त को सिर में गंभीर चोट लगी जिसके बाद वो अपने घर में फर्श पर बेहोशी की हालत में पाए गए. उनके परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था.

Advertisement
Advertisement