
जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली में हुई बैठक खत्म हो गई. यह बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में राज्य के 14 नेता मौजूद रहे. इस महाबैठक में आर्टिकल 370 का भी मुद्दा उठा. पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि सुप्रीम कोर्ट धारा 370 के मामले पर फ़ैसला करेगा. मैंने धारा 370 कि कोई मांग नहीं रखी.
पीडीपी नेता का बयान
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की पार्टी के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने आर्टिकल 370 के मसले पर कहा कि पीएम के साथ बैठक बहुत शानदार हुई. बैठक में मैंने कहा कि 370 का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. वही इस मामले पर फ़ैसला करेगा. मैंने धारा 370 की कोई मांग नहीं रखी.
कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए: बेग
मुजफ्फर हुसैन बेग ने आगे कहा कि सभी नेताओं ने बैठक में कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग की. जिस पर पीएम ने कहा, परिसीमन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फिर अन्य मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा. यह एक संतोषजनक बैठक थी. सभी जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए पूरी तरह से एकमत थे.

370 का फ़ैसला जम्मू-कश्मीर विधानसभा करे
मुजफ्फर हुसैन बेग ने बताया कि मैंने बैठक में यह भी कहा कि 370 ख़त्म करने का फ़ैसला जम्मू-कश्मीर विधानसभा के द्वारा होना चाहिए. PM ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिए जाने पर सीधे कुछ नहीं कहा.
महबूबा मुफ़्ती की टिप्पणी
वहीं, महबूबा मुफ़्ती (पीडीपी अध्यक्ष) ने कहा कि मैंने बैठक में पीएम से कहा कि अगर आपको धारा 370 को हटाना था तो आपको जम्मू-कश्मीर की विधानसभा को बुलाकर इसे हटाना चाहिए था. इसे गैरकानूनी तरीके से हटाने का कोई हक नहीं था. हम धारा 370 को संवैधानिक और क़ानूनी तरीके से बहाल करना चाहते हैं.
क्या बोले बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता?
पीएम मोदी व जम्मू-कश्मीर नेताओं की मुलाकात के बाद बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि धारा 370 को समाप्त कर दिया गया है. यह सोचा भी नहीं जाना चाहिए कि यह कभी वापस आएगा. बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने अपने विचार रखे. मुझे लगता है कि आने वाले समय में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होने वाली है. चुनाव भी परिसीमन प्रक्रिया के बाद होगा. वहां एक बार फिर विधानसभा का गठन होगा.