जालंधर में एक मॉडल तीन महीने से लापता था और उसकी गुमशुदगी का राज खुला तो उसकी मंगेतर सलाखों के पीछे पहुंच गई. एक हजार एक रुपये का शगुन देकर पंजाबी गानों के एल्बम का मॉडल हमेशा के लिए खामोश हो गया.
पंजाबी गानों के एल्बम में काम करने वाला मनजिंदर मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहता था. लोग इसे उभरते हुए सितारे की तरह देखने लगे थे, लेकिन तीन महीने पहले अपनी मंगेतर से शादी करने निकला ये युवक अचानक ही लापता हो गया, और जब इसके अंजाम से पर्दा उठा तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.
शाहकोट के पंधेर का रहने वाला मनजिंदर अपनी मंगेतर कमलजीत से शादी करने जालंधर निकला था और पुलिस के मुताबिक कमलजीत और उसके परिवार ने ही मनजिंदर का बेरहमी से कत्ल कर दिया. कत्ल के पीछे वजह थी शगुन में दिया गया एक सूट और एक हजार एक रुपये.
एक मॉडल के पास बेशुमार दौलत की उम्मीद कर रही उसकी मंगेतर को जब उसकी गरीबी की भनक लगी तो उसी ने शादी से दो दिन पहले दूल्हे को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मनजिंदर मॉडलिंग में पहचान तो बना रहा था, लेकिन उसे गरीबी से छुटकारा नहीं मिला था और इसी वजह से उसने अपनी मंगेतर कमलजीत को शगुन के तौर पर सिर्फ एक हजार एक रुपये और एक सूट दिया था.
मंगेतर को इस शगुन से झटका लगा और उसने भाई को भेजकर मनजिंदर की माली हालत का पता लगवाया. जब गरीबी का राज खुला तो उसने मनजिंदर को धोखे से अपने घर बुलवाया और घर पर कमलजीत ने अपनी मां, पिता, भाई और दो नौकरों के साथ मिलकर मनजिंदर की हत्या कर दी.
हत्या के बाद उसकी लाश को पलंग पर रखा और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. बची-खुची राख और कंकाल को दुल्हन के घरवालों ने नहर में बहा दिया.
शाहकोट के डीएसपी हरप्रीत सिंह बेनीपाल ने बताया, 'लड़की के घरवालों ने लड़की को मनाया कि तू शादी ना कर, तुझे कोई और रिश्ता ढूंढ देंगे. लड़की ने लड़के को कहा लेकिन वह नहीं माना, फिर लड़के ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरों से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.'
हत्या का ये राज शायद ही खुला होता अगर मानवाधिकार आयोग ने दखल ना दिया होता. आयोग ने पुलिस को तफ्तीश करने के लिए मजबूर किया तो कत्ल की सच्चाई परत दर परत खुलती गई.
पुलिस के मुताबिक, 'मनजिंदर ने अपनी मंगेतर से अपनी गरीबी की बात छिपाई थी और ग्लैमर के दम पर उसे झांसा देता रहा. जब सच्चाई पता चली तो कमलजीत को उसकी हैसियत कम लगने लगी और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक शादी से इनकार करने पर मॉडल उसकी अंतरंग तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल करने लगा.'
इसका अंजाम इतना खौफनाक होगा, ये शायद ही किसी ने सोचा था. पुलिस ने मंगेतर, मंगेतर की मां, भाई और एक नौकर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पिता और एक नौकर फरार हैं. आखिर एक गरीब मॉडल की मां को इंसाफ तो मिला, लेकिन बेटा नहीं मिला.