1984 सिख दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अजीबोगरीब चुनौती दी है.
टाइटलर ने कहा है कि हिम्मत है तो मोदी उनके खिलाफ लड़कर दिखाएं. उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर वह मोदी के खिलाफ हार गए तो फांसी चढ़ जाएंगे.
इस दौरान टाइटलर के शब्दों ने नैतिकता की सीमाएं लांघ दीं. दिल्ली से सांसद रह चुके टाइटलर ने कहा, 'मैं मदनलाल खुराना को हरा चुका हूं. विजय मल्होत्रा, विजय गोयल को भी हरा चुका हूं. मैंने तो कहा कि मोदी को भेजो, और आज मैं चैलेंज करता हूं कि मोदी अगर तूने अपनी मां का दूध पिया है, तो जमना पार में मेरे साथ लड़. अगर हराया नहीं तो अपने आप को फांसी पर चढ़ा लूंगा.'
जगदीश टाइटलर ने मोदी की रैली में मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायकों को सम्मानित किए जाने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'और सुनो उस आदमी ने क्या किया, मुजफ्फरनगर में जो हुआ. दंगे के आरोपियों को इन्होंने हार पहनाए. जिन पर दंगे का केस चल रहा है. मैं बीजेपी से पूछता हूं जवाब दो. इन्होंने दंगा पीड़ितों की खबर तक नहीं ली और अपनी रैली में लोगों को टोपी पहनाकर खड़ा करते हैं.'
टाइटलर ने इसी साल यह भी कहा था कि अगर 1984 दंगा मामले में उन पर आरोप साबित हो गए तो वह पार्टी छोड़ देंगे.