अपनी ही पत्रिका में काम करने वाली एक युवा महिला पत्रकार का दो बार यौन उत्पीड़न करने वाले तहलका के संपादक तरुण तेजपाल ने शुक्रवार को इस मसले पर पहली बार अपना बयान जारी किया. तरुण तेजपाल ने लिखा है कि वह पुलिस और जांच में लगी दूसरी सभी एजेंसियों और कमेटियों को पूरा सहयोग करेंगे. तरुण ने यह भी कहा कि पुलिस को गोवा के उस होटल की सीसीटीवी फुटेज रिलीज करनी चाहिए, जिसके आधार पर तरुण के खिलाफ शुरुआती एफआईआर दर्ज करवाई गई है.इसी होटल में हुए तहलका के सालाना फेस्ट थिंक के दौरान तरुण तेजपाल ने महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न किया था.
पढ़िए क्या लिखा तरुण तेजपाल ने अपने बयान में
पिछले एक हफ्ते में मेरे ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं.जैसा कि जिंदगी में होता है पूरा सच और इस तक पहुंचने का जायज तरीका, ये दोनों एक दूसरे के उलट जा खड़े होते हैं.इस मामले में व्यथा इसलिए भी ज्यादा हुई क्योंकि प्रफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर कई करीबी लोग इससे जुड़े हुए थे.पिछले चार दिनों में मैंने मर्यादित ढंग से, सम्मानित ढंग से वही करने की कोशिश की, जिसके बारे में इस मामले में शिकायत पाने वाली तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने मुझसे कहा.मंगलवार को मैंने अपने दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी.शोमा चौधरी से उस पत्रकार ने इसी की मांग की थी.बुधवार को मैंने खुद से तहलका के संपादक का दायित्व छोड़ दिया और ऑफिस जाना भी बंद कर दिया.गुरुवार को मुझे शिकायत कमेटी बनने की जानकारी मिली.मैं पुलिस को और सभी संबंद्ध अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दूंगा और इस मसले से जुड़े सभी तथ्य उनके सामने पेश करूंगा.मेरी कमेटी और पुलिस से अपील है कि वे सीसीटीवी फुटेज को जांच के बाद रिलीज करें. ताकि घटनाएं जिस ढंग से घंटी, उसका सही क्रम और विवरण लोगों के सामने आ सके.
तरुण जे तेजपाल