कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दबाव के बाद आदर्श जांच रिपोर्ट पर भले ही महाराष्ट्र सरकार पुनर्विचार का ऐलान कर सकती है. लेकिन बीजेपी ने इस मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसा लगने लगा है कि सरकार ही चोर है और वो ही चौकीदार भी.
आदर्श रिपोर्ट को लेकर बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'सरकार की विश्वसनीयता जा चुकी है और लोगों का विश्वास भी उससे उठ चुका है. ऐसा लगने लगा है जैसे सरकार ही चोर है और वो ही चौकीदार भी. किसी भी घोटाले की जांच पूरी नहीं होती है.'
रसोई गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर नकवी ने कहा, 'रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए.'
वहीं अन्ना हजारे ने भी आदर्श रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर आदर्श घोटाले की रिपोर्ट पर दोबारा विचार नहीं किया गया तो मैं आवाज उठाऊंगा. मैं केंद्र सरकार को पत्र भी लिखूंगा.'