राहुल गांधी के दबाव के बाद आदर्श जांच रिपोर्ट पर आज महाराष्ट्र सरकार पुनर्विचार का ऐलान कर सकती है. 20 दिसंबर को विधानसभा में पेश होने के बाद सरकार ने जांच रिपोर्ट खारिज कर दी थी. राज्य सरकार गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस मामले पर चर्चा करेगी.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यहां कहा, 'आदर्श आयोग रिपोर्ट पर चर्चा दो जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में होगी.' पार्टी के एक नेता के मुताबिक, मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख माणिकराव ठाकरे से भी मंगलवार को चर्चा की.
महाराष्ट्र सरकार ने बीते 20 दिसंबर को आदर्श घोटाले पर न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में रखे जाने के बाद खारिज कर दिया था.