scorecardresearch
 

लीबिया में दो भारतीयों की रिहाई पर कांग्रेस ने पूछा- 'क्या ISIS के साथ बिजनेस कर रहा भारत?'

लीबिया में आतंकी संगठन ISIS की कैद से दो भारतीयों की रिहाई पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने खुशी जाहिर की है. लेकिन इसी बहाने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काम करने के तरीकों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी (फाइल फोटो)
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी (फाइल फोटो)

लीबिया में आतंकी संगठन ISIS की कैद से दो भारतीयों की रिहाई पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने खुशी जाहिर की है. लेकिन इसी बहाने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काम करने के तरीकों पर भी सवाल खड़ा कर दिया है.

मनीष तिवारी ने विदेश मंत्री से सवाल किया है कि क्या लीबिया में भारत ISIS के साथ किसी तरह का बिजनेस कर रहा है? ट्विटर पर तिवारी ने लिखा-


गौरतलब है कि भारत के चार नागरिकों को लीबिया के शहर सिर्त से गुरुवार को अगवा किया गया था. इनमें से लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को रिहा करा लिया गया है. इससे पहले पिछले साल इराक से 46 नर्स रिहा कराई गई थीं. उन्हें आईएसआईएस ने अपने लड़ाकों के इलाज के लिए अगवा कर लिया था. 

कांग्रेस प्रवक्ता ने उन भारतीयों के बारे में भी सवाल खड़े किए जो अभी तक ISIS की चंगुल में हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल 11 जुलाई को नॉर्थ इराक के मोसुल शहर में आईएसआईएस ने भारतीयों को अगवा कर लिया था. आईएसआईएस की कैद से बच कर आए हरजीत मसीह नाम के व्यक्ति ने दावा किया कि आतंकियों ने सभी भारतीयों को मार दिया है. हालांकि संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बयान दिया था कि सभी भारतीय जिंदा हैं और मंत्रालय कई सूत्रों के संपर्क में है.

Advertisement
Advertisement