लीबिया में अगवा किए गए चार भारतीयों में से दो को छुड़ा लिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, 'मैं खुश हूं कि हम लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को रिहा कराने में कामयाब रहे हैं. बाकी दो भारतीयों को छुड़ाने की कोशिश भी की जा रही है.' छुड़ाए गए भारतीय रायचूर और बंगलुरु के रहने वाले हैं.
Four Indians abducted in Libya - I am happy we have been able to secure the release of Lakshmikant and Vijay Kumar. Trying for other two.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 31, 2015
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए लीबिया में चार भारतीयों को अगवा कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने गुरुवार शाम लीबिया के त्रिपोली से चारों को अगवा किया है. ये सभी पिछले एक साल से वहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे थे. लीबिया के सिर्ते में इस्लामिक स्टेट आतंकियों ने कब्जा कर रखा है.
We are in regular touch with their families-Vikas Swarup,MEA on 4 Indians reportedly abducted in Libya pic.twitter.com/lkBBUhLGpa
— ANI (@ANI_news) July 31, 2015
इस मामले में विदेश मंत्रालय लीबिया स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में लगातार बना हुआ है. MEA के सूत्रों के मुताबिक, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतंकियों ने चारों को कहां रखा है. विदेश सचिव विकास स्वरूप ने कहा, 'विदेश मंत्रालय लगातार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. चार नागरिकों के अगवा होने की सूचना है. मंत्रालय उनके परिवारों के संपर्क में है.' उन्होंने बताया कि दो लोग हैदराबाद से हैं जबकि दो कर्नाटक से. इनमें से तीन यूनिवर्सिटी में फैकल्टी हैं जबकि एक वहां काम करता है.
Of the 4 Indians abducted in Libya, 3 are faculty in University of Sirte and 1 works at the university-Vikas Swarup,MEA
— ANI (@ANI_news) July 31, 2015
उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय त्रिपोली में इस मामले के ऑपरेशन हेड के जरिए सारी जानकारी हासिल कर रहा है. सभी को सुरक्षित बाहर लाने के प्रयास जारी हैं.
MEA through head of mission in Tripoli is ascertaining details-Vikas Swarup,MEA on 4 Indians reportedly abducted in Libya
— ANI (@ANI_news) July 31, 2015