आईपीएल में फिक्सिंग की कालिख लगने के बाद आखिरी दो मैचों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. क्रिकेट प्रेमियों की नजर कोलकाता के ईडेन गार्डेन स्टेडियम पर टिकी हुई है क्योंकि यहीं पर आईपीएल के दो आखिरी मैच खेले जाने हैं.
कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में खिलाड़ियों को आईपीएल-6 का सरताज बनने के लिए मुकाबले में उतरना होगा. लेकिन शायद ये पहली बार होगा जब यहां सबसे ज्यादा नजर खेल के पीछे होने वाले खेल पर होगी.
स्टेडियम में 150 सीसीटीवी कैमरे
सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग पर नजर रखने के लिए स्टेडियम में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और पहली बार बीसीसीआई ने स्टेडियम में एक कमरा एंटी करप्शन विभाग के अफसरों को दिया है. अभी तक स्टेडियम में एंटी करप्शन का एक अफसर होता था. लेकिन कोलकाता में खेले जा रहे मैच में एंटी करप्शन के 6 अफसर होंगे. कोलकाता के इडेन गार्डन में आईपीएल-6 के दो आखिरी मैच खेले जाने हैं.
26 मई, रविवार को फाइनल मुकाबला होगा लेकिन इससे पहले 24 मई को मुंबई और राजस्थान के बीच क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. इन दोनों ही मैचों पर पुलिस का सख्त पहरा होगा. होटल से लेकर स्टेडियम तक सादे कपड़ों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जबकि सुरक्षा के लिए एसटीएफ और कमांडो की टीम तैनात रहेगी.