आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज तिहाड़ जेल में पूछताछ की. ईडी के तीन अधिकारियों को विशेष अदालत ने मंगलवार को पूछताछ की इजाजत दी थी.
ईडी के अलावा पूछताछ के लिए कार्ति चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंचे. दरअसल, दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने INX मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ करने की इजाजत दी है.
Delhi: Karti Chidambaram and Nalini Chidambaram also reached Tihar jail. #INXMediaCase https://t.co/G4nySW8HDV pic.twitter.com/5sv95lUKop
— ANI (@ANI) October 16, 2019
अगर पूछताछ के बाद ED को लगता है कि गिरफ्तार करने की जरूरत है तो ED कोर्ट के सामने आधार बताकर चिदंबरम को गिरफ्तार कर सकती है. इससे पहले चिदंबरम की जमानत याचिका पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया.
सीबीआई ने पी चिदंबरम की जमानत अर्जी का विरोध किया. सीबीआई ने कहा इस मामले की जांच अभी चल रही है. चिदंबरम बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है, वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने निजी लाभ के लिए देश के उच्च पद का इस्तेमाल किया.