INX मीडिया मामले में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की कस्टडी को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रहेंगे या नहीं इसपर कोर्ट मंगलवार शाम 4 बजे फैसला सुनाएगा.
A special court in Delhi reserves the order on Enforcement Directorate (ED) application seeking arrest of Congress leader P Chidambaram in INX Media case. Court to pass order tomorrow. (file pic) pic.twitter.com/BbW6qgo0zp
— ANI (@ANI) October 14, 2019
इससे पहले कोर्ट ने ईडी की ओर से दाखिल याचिका के बाद चिदंबरम के खिलाफ प्रॉडक्शन वॉरंट जारी किया था. ईडी ने विशेष अदालत में याचिका दाखिल कर चिदंबरम की पेशी की मांग की थी. ईडी ने अपनी याचिका में कहा था कि INX मीडिया मामले में चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है.
सीबीआई की याचिका दाखिल
उधर आईएनएक्स मीडिया केस में ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले में इस टिप्पणी का क्या मतलब निकाला जाए कि पी चिदंबरम को ‘फ्लाईट रिस्क’ नहीं है और न ही उनके सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना है.
हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी कि वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को एयरसेल मैक्सिस केस में अग्रिम जमानत मिली हुई है. 10 अक्टूबर को ईडी ने दोनों पिता-पुत्र की अग्रिम जमानत को चुनौती देते हुए 10 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.