वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति की दर पांच प्रतिशत से नीचे आ जाएगी जो अभी नौ प्रतिशत से उपर है.
एक निजी चैनल के साथ एक भेंटवार्ता में उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि हमे इसे पांच प्रतिशत से नीचे लाने में समर्थ होंगे.’’ उन्होंने कहा कि मानसून सामान्य रहने की उम्मीद और रबी की फसल बाजार में आते ही कीमतों में गिरावट आएगी.
मुखर्जी ने कहा, ‘‘ कीमत वृद्धि के संबंध में मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों एवं रबी की फसल आने के अलावा मानसून सामान्य रहने पर कीमतें नीचे आएंगी.’’