भले ही भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर दस्तखत नहीं किये हैं लेकिन ओबामा प्रशासन ने कहा कि वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था को मजबूत करने में भारत की बड़ी भूमिका है.
सार्वजनिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री पी.जे. क्राउले ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत अगले सप्ताह राष्ट्रीय सुरक्षा शिखरवार्ता में और मई में एनपीटी समीक्षा अधिवेशन , दोनों में ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘भारत की अप्रसार संधि को लागू करने और मजबूत करने दोनों में ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.’