अमेरिका ने शनिवार को भारत को आश्वासन दिया कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव उसके खिलाफ नहीं है और उससे भारत अमेरिका असैनिक परमाणु समझौते पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा ‘‘ हमें आश्वासन दिया गया है कि यह प्रस्ताव भारत के खिलाफ नहीं है और अमेरिका के साथ असैनिक परमाणु समझौते के तहत दायित्वों के परिपालन की उसकी प्रतिबद्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’’ सिंह जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दो बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिल चुके हैं.
सिंह ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन पर कहा ‘‘अमेरिकी सरकार ने अधिकृत तौर पर परमाणु समझोते पर प्रतिबद्धता के प्रति आश्वासन दिया है.’’ सिंह सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. प्रस्ताव में एनपीटी पर दस्तखत नहीं करने वाले सभी देशों से उस पर दस्तखत करने को कहा गया है. भारत भी उन देशों में है जिसने उस संधि पर दस्तखत नहीं किये हैं.