scorecardresearch
 

रेलवे ने एक प्लेटफॉर्म का दो बार करा दिया शिलान्यास, कांग्रेस के पूर्व सांसद ने जताई आपत्ति

कांग्रेस के पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल का कहना है कि उनके कार्यकाल में सांसद निधि से प्लेटफॉर्म के लिए बजट पास हुआ था. अपने दावे को साबित करने के लिए उन्होंने प्लेटफॉर्म पास के कागजात और तस्वीरें भी दिखाईं.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल (बांए)
कांग्रेस के पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल (बांए)

दिल्ली नॉर्थ ईस्ट लोकसभा क्षेत्र में एक ही प्लेटफॉर्म के दो बार शिलान्यास का मामला सामने आया है. यहां बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को मीतनगर रेलवे प्लेटफॉर्म का शिलान्यास रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से कराया, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने दावा किया कि वो इस प्लेटफॉर्म का शिलान्यास साल 2013 में ही कर चुके हैं.

कांग्रेस के पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल का कहना है कि उनके कार्यकाल में सांसद निधि से प्लेटफॉर्म के लिए बजट पास हुआ था. अपने दावे को साबित करने के लिए उन्होंने प्लेटफॉर्म पास के कागजात और तस्वीरें भी दिखाईं.

हंगामे के बीच हो गया शिलान्यास
ऐसे में जब कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और सांसद मनोज तिवारी पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ माहौल खराब करने की कोशिश की. बावजूद इसके अंदर कार्यक्रम चलता रहा. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ करते रहे. आखिरकार प्लेटफॉर्म का शिलान्यास हो गया.

Advertisement

जेपी अग्रवाल के दावे पर क्या बोले मनोज तिवारी
जेपी अग्रवाल के दावे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'उन्होंने सिर्फ इसका शिलान्यास किया है, काम कुछ भी नहीं किया, जबकि रेलवे की तरफ से आधिकारिक तौर पर प्लेटफॉर्म के काम की शुरुआत हुई है.' मनोज तिवारी ने पूर्व कांग्रेस सांसद के दावे को 'पेट में दर्द' करार दिया और कार्यक्रम से चले गए. जाहिर है कि सियासी दावे अपनी जगह हैं और जनता के लिए काम की हकीकत अपनी जगह हैं, लेकिन 3 साल बाद भी जनता के लिए प्लेटफार्म बनकर तैयार हो पाएगा या नहीं, ये बड़ा सवाल है.

Advertisement
Advertisement