ब्रिटेन में पाकिस्तानी उच्चायुक्त वाजिद एस हसन ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल में नया मोड़ देते हुए कहा कि तीनों खिलाड़ी ‘निर्दोष’ हैं और इस पूरे प्रकरण में भारतीय सट्टेबाज शामिल हैं.
हसन ने कहा, ‘मैंने पाया कि ये तीनों खिलाड़ी पूरी तरह निर्दोष हैं. वे इसमें शामिल नहीं थे, उन्हें इसमें खींचा गया है और एजेंट मजहर मजिद इसका अपराधी है. एक तरह से वह कुछ एशियाई सट्टेबाजों को धोखा देने के लिये जिम्मेदार है.’
उन्होंने कहा, ‘ब्रिटिश प्रेस ने कहा कि एशियाई, लेकिन अरग वे पाकिस्तान से हैं तो ब्रिटिश मीडिया को इन्हें पाकिस्तानी कहना चाहिए जिसका मतलब है कि भारतीय सट्टेबाज भी इसमें लिप्त थे. मजिद ने कथित रूप से इन भारतीय सट्टेबाजों को धोखा दिया है, इसलिये अखबार ने अपने सूत्रों से इस तरह का स्टिंग आपरेशन किया है.’