भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को ‘स्पॉट फिक्सिंग’ स्कैंडल में गहन जांच और दोषी खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईसीसी को स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में गहन जांच करनी चाहिए और अगर कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये आरोप सही हैं, तो निश्चित तौर पर खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा.’’
यह सारा विवाद उस समय पैदा हुआ जब एक सटोरिये पर ब्रिटेन के टेबलायड ने स्टिंग आपरेशन किया, जिसने कथित तौर पर पिछले हफ्ते लार्डस टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नोबॉल फेंकने के लिए टेस्ट कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाजों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को पैसे दिये.
इन तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी ने जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया है और रविवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला से भी वे बाहर हो गये हैं.{mospagebreak}इस प्रकरण के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि अपने कैरियर के दौरान उन्हें कभी भारतीय खिलाड़ियों से सटोरिये के संपर्क करने संबंधी सूचना नहीं मिली. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे 21 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान मैंने कभी नहीं सुना कि किसी भारतीय खिलाड़ी से सटोरिये ने संपर्क किया.’’