असम के मनकाचार जिले के बोराईबरी इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भारत और बांग्लादेश सरकार के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने दौरा किया. बांग्लादेश सरकार को भूमि हस्तांतरण के अवसर के मौके पर दोनों देशों के अधिकारी यहां पहुंचे.
संधि के अनुसार बांग्लादेश आधिकारिक निदेशक की उपस्थिति में भारत सरकार ने बांग्लादेश सरकार को 571 एकड़ जमीन सौंपी.
पीएम मोदी के दौरे पर हुआ समझौता
पिछले साल पीएम मोदी के ढाका दौरे के दौरान भारत ने 40 साल पुराने भूमि सीमा समझौते को बांग्लादेश के साथ अंतिम रूप दिया. इसमें दोनों देश एक दूसरे के क्षेत्र में भूमि परिक्षेत्रों का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार हुए थे.
इंदिरा गांधी के समय से लटका समझौता
भारत और बांग्लादेश के बीच जमीन की अदला-बदली का पहला समझौता 16 मई 1974 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मुजीबुर्र रहमान के बीच हुआ था. भारत और बांग्लादेश के इस समझौते के चलते जहां बांग्लादेश को 10 हजार एकड़ जमीन मिलेगी, वहीं भारत को सिर्फ 500 एकड़ जमीन मिलेगी.