भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने अलग अलग अभियानों में 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनमें दो व्यक्ति हथियार लिए हुए थे और दो बांग्लादेशी नागरिक थे.
बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि सूचना के आधार पर बीएसएफ ने असम के धुबरी जिले में सुल्तान अली और शकूर अली के घर पर तलाशी ली. इस दौरान कुछ हथियार भी जब्त किए जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.
छह भारतीयों को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में में सीमा पर पकड़ा गया. उनके पास से भी कुछ हथियार और दो लाख रूपये नगद मिले. वेस्ट गारो हिल्स जिले में सात भारतीयों को पकड़ा गया. वे लोग एक नौका से बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे थे.