scorecardresearch
 

हेडली तक पहुंचने के लिये अमेरिका को पत्र लिखेगा भारत

भारतीय जांचकर्ताओं को डेविड हेडली तक सीधी पहुंच मुहैया कराने के बारे में अभी फैसला नहीं होने संबंधी अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी को नजरअंदाज करते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि वह लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी से पूछताछ करने के लिये जल्द ही अमेरिका को पत्र लिखेगा.

Advertisement
X

भारतीय जांचकर्ताओं को डेविड हेडली तक सीधी पहुंच मुहैया कराने के बारे में अभी फैसला नहीं होने संबंधी अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी को नजरअंदाज करते हुए भारत ने बुधवार को कहा कि वह लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी से पूछताछ करने के लिये जल्द ही अमेरिका को पत्र लिखेगा.

सरकार में शीर्ष पदस्थ सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय जल्द ही अमेरिकी विधि मंत्रालय को पत्र लिखकर अमेरिकी हिरासत में मौजूद हेडली तक सीधी पहुंच पाने के बारे में एक तिथि निर्धारित करने की मांग करेगा. यह फैसला ऐसे समय किया गया है जब सरकार ने कहा है कि वह भारत में अमेरिकी राजदूत टिमोथी जे. रोमर की ओर से जारी स्पष्टीकरण पर संज्ञान नहीं ले रही है.

रोमर ने कहा था कि अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और अमेरिका को अब भी इस दिशा में काम करना है कि भारत को पहुंच कैसे मुहैया करायी जायेगी. संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में इस पत्र को गृह मंत्री पी. चिदंबरम अंतिम रूप दे देंगे. इस पत्र के जरिये मंत्रालय अमेरिकी प्रशासन से कहेगा कि भारतीय जांचकर्ताओं का एक दल तैयार है और पुष्टि हो जाने पर वह एक बार अमेरिका का दौरा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement