मुंबई हमले की साजिश रचने वाले आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का भारत में प्रत्यर्पण संभव है. ये कहना है दक्षिण-मध्य एशिया मामलों में अमेरिका के विदेश उपमंत्री राबर्ट ब्लैक का. हालांकि राबर्ट ब्लैक ने माना है कि अभी हेडली का प्रत्यपर्ण संभव नहीं है लेकिन उन्होंने भविष्य में ऐसी संभावना से इंकार भी नहीं किया. दिल्ली में मीडिया से बातचीत में राबर्ट ब्लैक ने साफ-साफ कहा कि हेडली से भारत को पूछताछ की इजाजत मिलेगी. राबर्ट ब्लैक ने कहा कि हेडली पर कुछ नये चार्जेज भी लगाए जा सकते हैं. जिसके बाद भारत में उसके प्रत्यर्पण की संभावना बनी रहेगी.