भारत और पाकिस्तान के साथ संबंधों में संतुलन साधते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने जहां भारत को घनिष्ठ मित्र बताया है वहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान के जुडवां भाई की संज्ञा दी है.
करजई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘भारत भी हमारा घनिष्ठ मित्र है लेकिन पाकिस्तान अफगानिस्तान का जुडवां भाई है. हम जुडवां से कहीं ज्यादा हैं यानि हमें बिल्कुल ही अलग नहीं किया जा सकता.’
करजई ने कहा कि उन्होंने भारत के साथ सहयोग के सभी ब्यौरे गिलानी को उपलब्ध कराए. भारत ने अफगानिस्तान को पुनर्निर्माण कार्य में बेहद मदद की है और अफगान युवाओं के लिए अपने यहां शिक्षा की पेशकश की है.
उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया, ‘अफगानिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल पड़ोसियों खासकर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं होने देगा और वह पाकिस्तान से भी यही उम्मीद करता है.’ उनके इस बयान को अफगानिस्तान में भारतीय उपस्थिति पर फिक्रमंद पाकिस्तान की चिंता दूर करने का प्रयास माना जा रहा है.