पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान पर ‘नियंत्रण’ करने में उनके देश की कोई दिलचस्पी नहीं है.
विदेशी मीडिया को बिरले ही सम्बोधित करने वाले कयानी ने कहा कि पाकिस्तान के दीर्घकालिक हितों के लिहाज से अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा ‘‘हम अफगानिस्तान को महत्वपूर्ण मानते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम उस पर नियंत्रण करना चाहते हैं.’’
कयानी ने कहा ‘‘हमारा मानना है कि अगर अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता है तो हमारी सामरिक पकड़ मजबूत होगी क्योंकि हमारी पश्चिमी सरहद सुरक्षित है. इतिहास गवाह है कि कोई भी अफगानिस्तान पर कब्जा नहीं कर सका है.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अफगान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने में अमेरिका और नाटो फौजों की मदद करने का प्रस्ताव किया है.