कल्पना देवी थोडम विश्व कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय जूडो खिलाड़ी बन गई, जिसने उजबेकिस्तान के ताशकंद में संपन्न टूर्नामेंट में 52 किलो से कम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया.
विश्व कप अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ का आधिकारिक टूर्नामेंट होने के साथ ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट भी है. इसमें 17 देशों के 100 से अधिक जूडो खिलाड़ियों ने भाग लिया. आईटीबीपी के साथ कार्यरत मणिपुर की कल्पना भोपाल के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर एशियाई खेलों की तैयारी में जुटी है. उसने सिंगापुर में राष्ट्रमंडल जूडो चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था.