scorecardresearch
 

iChowk: 'सीएनजी'- केजरीवाल का फ्यूल, एलजी-शीला का ज्वलनशील पदार्थ

क्या दिल्ली सरकार 100 करोड़ रुपये के सीएनजी किट घोटाले में डबल फायदा देख रही है? क्या केजरीवाल एक तीर से दो निशाने साध रहे हैं. या फिर, दिल्ली की जंग पर फतह का ऐसा रास्ता तलाश रहे हैं, जिसमें शिकार भी हो जाए और हथियार भी बचा रहे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया

क्या दिल्ली सरकार 100 करोड़ रुपये के सीएनजी किट घोटाले में डबल फायदा देख रही है? क्या केजरीवाल एक तीर से दो निशाने साध रहे हैं. या फिर, दिल्ली की जंग पर फतह का ऐसा रास्ता तलाश रहे हैं, जिसमें शिकार भी हो जाए और हथियार भी बचा रहे.

क्या है सीएनजी घोटाला?
साल 2002 में दो कंपनियों को सीएनजी किट लगाने ठेका दिया गया था. कंपनियों को बगैर टेंडर ठेका दिए जाने का आरोप है . आरोप यहां तक है कि फर्जी फिटनेस टेस्ट देकर पैसा वसूला जा रहा था जिसमें खर्च सरकार कर रही थी - और आमदनी ठेके लेनेवाली कंपनियां. इस तरह सरकार को करीब 100 करोड़ का घाटा होने का अनुमान है.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement