आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने वाले तूफान हुदहुद को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य को आंध्र प्रदेश के अपराध जांच विभाग ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस शख्स ने फेसबुक पर अपनी टिप्पणी में हुदहुद से मची तबाही को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की थी.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य सी. राहुल रेड्डी ने फेसबुक पर लिखा, 'आई लव यू हुदहुद, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया, उन्हें प्रकृति ने झुका दिया. भगवान सब देखता है.' रेड्डी का ताल्लुक आंध्र के गुंटुर इलाके से है.
पिछले हफ्ते केंद्र को भेजी अपनी रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश की सरकार ने कहा है कि हुदहुद तूफान के चलते 46 लोग मारे गए जबकि 43 घायल हुए. इसके अलावा हुदहुद के चलते 20.93 लाख परिवार प्रभावित हुए है, जबकि 3 हजार जानवर मारे गए.
इसके अलावा हुदहुद से लगभग 2.37 लाख हेक्टेयर कृषि उपज को नुकसान पहुंचा है. तूफान से चार जिलों में पांच हजार गांव प्रभावित हुए है और इसमें चालीस हजार घरों को नुकसान पहुंचा है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि अगर इसरो का सहयोग नहीं मिला होता, तो शायद नुकसान ज्यादा होता.