scorecardresearch
 

हुदहुद ने बदला मौसम का मिजाज, UP में बारिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहेगा.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य जिलों में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रहेगा.

राज्य में चक्रवाती तूफान हुदहुद के असर को लेकर राज्य मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा. तूफान का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आंशिक रूप से देखा जा सकता है. गुप्ता ने बताया कि मौसम बदलने के बाद राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है.

राज्य में चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश और तेज हवाओं ने मौसम सर्द बना दिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है.

हुदहुद की वजह से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. लखीमपुर खीरी, बहराइच, महराजगंज व सिद्घार्थनगर में जिला प्रशासन को सचेत कर दिया गया है.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

लखनऊ के अलावा मंगलवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री, इलाहाबाद का 18 डिग्री, कानपुर का 16.9 डिग्री और झांसी का 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement