हैदराबाद में तीन महीने पहले डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट में कैंची छोड़ने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में शहर के सरकारी अस्पताल निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (निम्स) के डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया.
इस मामले का पता उस समय चला जब शुक्रवार को पीड़ित महिला महेश्वरी चौधरी को पेट दर्द हुआ, जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर महिला ने एक्स-रे करवाया. इस एक्स-रे रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सर्जनों ने उनके पेट में सर्जरी का उपकरण छोड़ दिया है. एक्स-रे की रिपोर्ट में पेट में कैंची के दिखने के बाद महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में उन्होंने कहा कि निम्स के डॉक्टर ने पिछले साल नवंबर में एक सर्जरी के दौरान उसकी पत्नी के पेट में एक कैंची छोड़ दी थी. हालांकि, महिला को अब एक और सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया है.
Hyderabad: A man filed a complaint against doctors of Nizam’s Institute of Medical Sciences (NIMS) for leaving a scissor in his wife's abdomen during surgery. Vijay Kumar, ACP Panjagutta says,"Case registered against the team of doctors who performed the surgery. Probe on." pic.twitter.com/QBGIRculeN
— ANI (@ANI) February 9, 2019
33 वर्षीय पीड़ित महिला के पति ने बताया कि व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डाल नुकसान पहुंचाने के आरोप में डॉक्टरों की एक टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, हैदाराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (निम्स) के सर्जनों ने तीन महीन पहले एक सर्जरी के दौरान महिला मरीज के पेट में कैंची छोड़ दी थी. जानकारी के मुातबिक पीड़ित महिला शहर के मंगलहाट इलाके की रहने वाली हैं. पिछले साल नवंबर में निम्स में हर्निया की सर्जरी हुई थी.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित महिला के रिश्तेदारों ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और पुंजागुट्टा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. इधर, निम्स के निदेशक के. मनोहर ने कहा कि गैस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट की एक टीम कैंची की गहराई और कोई अन्य अंग क्षतिग्रस्त तो नहीं हुआ, इसका पता लगाने के लिए विभिन्न जांच कर रही है.
मनोहर ने कहा कि पीड़िता को 31 अक्टूबर को निम्स में दाखिल किया गया था और सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलोजी से 3 डॉक्टर की टीम ने उनका ऑपरेशन किया था. उन्होंने कहा, 'मरीज को 12 नवंबर को छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें पेट में दर्द की शिकायत आने के बाद आज (शनिवार) अस्पताल में भर्ती किया गया और एक्स-रे रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनके पेट में कैंची छूट गई है.'
निम्स के निदेशक इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' और पिछले 30 साल में पहली घटना बताया. उन्होंने कहा, 'हमने एक तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच का आदेश दिया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद हम कार्रवाई करेंगे.'