दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफे से केंद्र सरकार भी हैरान है. गृहसचिव ने कहा है कि न तो नजीब जंग से इस्तीफा देने को कहा गया था और न ही मंत्रालय को उन्होंने पहले इसके कोई संकेत दिए थे.
गृहसचिव राजीव महर्षि ने कहा कि हमें इस्तीफे के बारे में पहले नहीं बताया गया था. वो कुछ दिन पहले मुझसे मिले थे लेकिन तब भी उन्होंने इस्तीफे के कोई संकेत नहीं दिए थे. महर्षि ने कहा कि जंग के इस्तीफे का कारण क्या रहा, यह मैं नहीं जानता लेकिन उन्होंने खुद प्रेस रिलीज में बताया है कि वे वापस एकेडमिक्स की ओर लौटने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय को अब तक उनके इस्तीफे की कॉपी नहीं मिली है. ये इस्तीफा गृहमंत्रालय को या सीधे राष्ट्रपति को भेजा जा सकता है. गृह सचिव ने ये भी साफ किया कि नजीब जंग से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया था. यहां तक कि शुक्रवार को उनसे उनकी दिल्ली के कामकाज को लेकर मुलाकात भी होनी थी।.