दिल्ली के हर थाने में अब दो महिला सब इंस्पेक्टर तैनात होंगी. हर थाने में 7 से 8 महिला पुलिसकर्मी बहाल की जाएंगी. दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद गृह मंत्रालय ने कई अहम फैसलों को अमलीजामा पहनाने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 52 इंस्पेक्टरों के तबादले का आदेश भी जारी कर दिया है.
गृह मंत्रालय ने कई अहम फैसले लिए हैं. इन फैसलों को देश के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सहमति दी है. मंत्रालय के फैसले के मुताबिक दिल्ली के हर पुलिस स्टेशन में 2 महिला सब इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी. 2 महिला सब इंस्पेक्टर के अलावा हरेक पुलिस थाने में 7 से 8 महिला पुलिसकर्मियों को बहाल किया जाएगा. इनके साथ ही दिल्ली पुलिस में महिला पुलिस की तादाद भी बढ़ाई जाएगी. होम मिनिस्ट्री ने ये सारे कदम दिल्ली में महिलाओं की सुहलियत के मद्देनजर लिया है.
माना जा रहा है कि गैंगरेप के बाद देश की सड़कों पर निकली बेशुमार जनता ने सिस्टम में बदलाव को लेकर हर स्तर पर दबाव बनाया. इसी दबाव के तहत अब गृह मंत्रालय ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ठोस कदम उठाने का फैसला किया है.
'एनजीओ की विशेषज्ञ महिला की तैनाती हो'
दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को ये भी सुझाव दिया है कि हर पुलिस थाने में एक चयनित एनजीओ की विशेषज्ञ महिला को भी तैनात किया जाए. इससे किसी पीड़ित महिला को मनोवैज्ञानिक तौर पर सहायता दी जा सकेगी.