आज से हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2071 का शुभारंभ हो गया है. सनातन पंचांग के अनुसार आज से ही नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है. इस मौके पर देश भर के मंदिरों में पूजा अर्चना कर नए साल का स्वागत किया जा रहा है.
वाराणसी का केदार घाट पर आज सैकड़ों की संख्या में वेदपाठी बटुकों ने सूर्य नमस्कार व योगा कर नए साल का स्वागत किया और पूरे समाज को विश्वशांति का संदेश दिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी देशवासियों को गुड़ी पड़वा, उगड़ी, चैत्र शुक्लादि, नवरेह और चेती चांद की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि देशभर में मनाए जाने वाले इन त्योहारों से नए साल की शुरुआत होती है और आशा तथा आस्था का संचार होता है. उन्होंने कहा, ‘ये पर्व हमारी समृद्ध और वैभवशाली सांस्कृतिक परंपराओं के प्रतिनिधि हैं.’ प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देशवासियों के लिए प्रसन्नता, शांति और समृद्धि की कामना की.
वाराणसी में नरेंद्र मोदी समर्थकों ने अपने अंदाज में लोगों को नए साल की बधाई दी. आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर मोदी का वेष धारण कर शहनाई और शंख के साथ ही लोगों को मिठाईयां बांटकर नए साल का स्वागत किया.