मथुरा से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अदाकारा हेमा मालिनी सड़क हादसे में घायल हो गई हैं. राजस्थान के दौसा रोड में उनकी मर्सिडीज ऑल्टो कार से टकरा गई. मर्सिडीज की जोरदार टक्कर से ऑल्टो में सवार दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.
Veteran actress & BJP MP Hema Malini after the accident (Blurring the picture for viewers sensitivity) pic.twitter.com/fpuspbaKhT
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
घायलों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. घायल हेमा मालिनी को आनन-फानन में जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. हेमा मथुरा से जयपुर जा रही थीं. जिला कलेक्टर (दौसा) स्वरूप पंवार ने बताया कि हेमा मालिनी मर्सिडीज कार से भरतपुर से जयपुर की ओर जा रही थीं जबकि दूसरी ऑल्टो कार जयपुर से लालसोट की तरफ जा रही थीं. मिडवे के पास दोनों कारों में टक्कर हुई.Spot visuals: BJP MP Hema Malini meets with an accident in Dausa, Rajasthan. pic.twitter.com/6mmfXrszDN
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
Spot visuals: BJP MP Hema Malini meets with an accident in Dausa, Rajasthan pic.twitter.com/RVxh9cZOWc
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
मामले में ऑल्टो ड्राइवर ने एफआईआर दर्ज करवाई है. हेमा के ड्राइवर पर ओवरस्पीडिंग का केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस हेमा मालिनी के ड्राइवर से भी पूछताछ करेगी. हेमा को सिर और पैर में मामूली चोट लगी है. चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के बाद उनके सिर से खून भी निकल रहा था . उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स ने बताया कि रास्ते भर वह दर्द होने और जल्दी अस्पताल पहुंचाने की बात कहती रहीं. हेमा के कार ड्राइवर को भी मामूली चोटें लगी हैं.
Hema Malini car accident(Dausa) : Injured being treated at the Hospital pic.twitter.com/sgvwf2SHkn
— ANI (@ANI_news) July 2, 2015
मृतक बच्ची की पहचान सोनम (4) के रूप में हुई है जबकि सीमा, हनुमान, शिखा और सोमित घायल हुए हैं. घायलों को दौसा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत नाजुक होने पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसा रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर हुआ. खबर मिलते ही जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट स्वरूप पंवार, पुलिस इंस्पेक्टर अंशुमान सिंह भौमिया समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऑल्टो कार रॉन्ग साइड से नहीं आ रही थी. 
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की टिप्पणी भी आई है. उन्होंने हादसे पर शोक जताते हुए कहा, 'मैं पीड़ितों के लिए दुआ करती हूं. हम तुरंत राहत और चिकित्सा सुविधा पहुंचा रहे हैं.'
Deeply saddened by the news of Dausa accident. I pray for the victims. We're making all efforts to provide immediate relief & medical care.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 2, 2015