लगातार बारिश से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में सोमवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
हथिनीकुंड से छोड़ा गया पानी
दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया. आज रात 8 बजे यमुनानगर हथिनी कुंड बैराज से 2 लाख 18 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है.
बर्फबारी में कई लोग फंसे
वहीं हिमाचल के लाहुल स्पीति में ट्रेकिंग पर गए आईआईटी रुड़की के 35 छात्रों समेत 45 लोग लापता हो गए हैं. लाहुल स्पीति में 8 लोगों का दल जिसमें 2 विदेशी भी शामिल हैं, लापता बताए जा रहे हैं. राज्य के ऊना, हमीरपुर और कुल्लू में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अमृतसर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिर गया जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं.
Himachal Pradesh: A group of 8 people, comprising a woman from Brunei Sanjida Tuba, a man from The Netherlands Abby Lim&6 Indian nationals Priyanka Vora, Payal Desai, Dipika, Divya Aggarwal, Abhinav Chandel&Ashok have gone missing from Lahaul-Spiti where they were going on a trip
— ANI (@ANI) September 24, 2018
पंजाब में सभी स्कूल-कॉलेज बंद
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब के लिए परामर्श जारी करते हुए कहा कि ब्यास नदी जल क्षेत्र में लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ जाने के कारण पोंग बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा. पंजाब में मंगलवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. सरकार की ओर से लोगों को निर्देश दिया गया है कि घर पर रहें और जरूरत पड़ने ही घर से बाहर निकले.जम्मू-कश्मीर के डोडा और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर सोमवार को स्कूल बंद रहे. भारी बारिश को देखते हुए पंजाब सरकार ने जिला प्रशासनों को किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतने को कहा है. मंगलवार को भी कई जगहों पर स्कूल बंद रखने का निर्देश दिए गए हैं.
भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हुईं जिनके कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री जाने के मार्ग बाधित हुए और चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई. भारी बारिश के बाद जलजमाव होने से राष्ट्रीय राजधानी में भी यातायात प्रभावित हुआ. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
खरीफ फसल को नुकसान
अचानक आई बारिश को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश से खरीफ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है और खेतों में पानी भर सकता है. हरियाणा के अंबाला में भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
हाई अलर्ट पर कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिले में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. कुल्लू जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में भारी से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई.
जम्मू-कश्मीर में 2 अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के डोडा जिला में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 नाबालिग सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कठुआ जिला में अचानक आई बाढ़ में फंसे 29 लोगों को बचाया गया. डोडा और जम्मू क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'कठुआ जिला में विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों से रात भर चले अभियान में 6 महिलाओं और 10 बच्चों समेत कुल 29 लोगों को बचाया गया.'
मौसम विज्ञान विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है.