scorecardresearch
 

जयललिता की जमानत अर्जी पर आज स्पेशल बेंच करेगी सुनवाई

आय से अधिक संपत्ति मामले में फिलहाल जेल में बंद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जमानत याचिका पर बुधवार (1 अक्टूबर) को सुबह 10:30 बजे कर्नाटक हाई कोर्ट की एक स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी.

Advertisement
X
तमिलनाडु की पूर्व CM जयललिता
तमिलनाडु की पूर्व CM जयललिता

आय से अधिक संपत्ति मामले में फिलहाल जेल में बंद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जमानत याचिका पर बुधवार (1 अक्टूबर) को सुबह 10:30 बजे कर्नाटक हाई कोर्ट की एक स्पेशल बेंच सुनवाई करेगी.

इससे पहले मंगलवार सुबह जयललिता की जमानत याचिका पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई 6 अक्टूबर तक टाल दी गई.

सोमवार को जयललिता की ओर से उनके वकीलों ने अदालत में चार याचिका दायर की. इसमें एक याचिका सजा रद्द करने, दूसरी फैसले पर पुर्नविचार, तीसरी याचिका जमानत के लिए और चौथी फैसले पर रोक के लिए दायर की गई है.

दूसरी ओर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के दौरान जयललिता के विश्वासपात्र पन्नीरसेल्वम भावुक हो गए, बाकी मंत्रियों ने भी रोते हुए ली शपथ.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नए मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम अम्मा का आशीर्वाद लेने बेंगलुरु पहुंचे. नए सीएम मंगलवार को अपनी नेता से जेल में मुलाकात करेंगे.

Advertisement

उधर, तमिल फिल्म इंडस्ट्री जयललिता के समर्थन में उतर आई है. पूर्व मुख्यमंत्री की सजा के विरोध में मंगलवार को किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होगी, इंडस्ट्री के लोग एक दिन का उपवास रखेंगे.

इसके साथ ही सिनेमाघरों में शाम 6 बजे तक फिल्में नहीं दिखाई जाएगी, जयललिता को हुई सजा के विरोध में इंडस्ट्री ने यह फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement