scorecardresearch
 

जयललिता को मिली सजा, तमिलनाडु में भड़की हिंसा

मुख्यमंत्री जे जयललिता को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तमिलनाडु के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. अन्नाद्रमुक के नाराज समर्थकों ने पथराव और आगजनी की है. सजा का एलान होते ही तमिलनाडु में सभी दुकानें, मॉल, थियेटर बंद कर दिए गए है.

Advertisement
X
तमिलनाडु में भड़की हिंसा
तमिलनाडु में भड़की हिंसा

मुख्यमंत्री जे जयललिता को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तमिलनाडु के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. अन्नाद्रमुक के नाराज समर्थकों ने पथराव और आगजनी की है. सजा का एलान होते ही तमिलनाडु में सभी दुकानें, मॉल, थियेटर बंद कर दिए गए है.

गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ती मामलें में तमिलनाडु की विशेष अदालत ने जयललिता को दोषी मानते हुए उन्हें चार साल की सजा और 100 करोड़ का जूर्माना लगाया है. जयललिता को अब जेल जाना होगा. यह खबर मिलते ही जयललिता के समर्थकों ने राज्य भर में उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने डीएमके अध्यक्ष एम करणानिधि, उनके पुत्र एम के स्टालिन और एम के अलागिरि का पुतला दहन किया. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के आवास पर भी पथराव किया गया.

पुलिस ने बताया कि वेप्पुर गांव में राज्य परिवहन निगम की एक बस में आग लगा दी गई और कुड्डालूर जिले में पथराव की घटना में तकरीबन 20 बसों को नुकसान पहुंचा. पुलिस के अनुसार पथराव की घटनाओं के समाचार अंबत्तूर, सलेम जिले में एदापदी, कुड्डालूर और श्रीरंगम से भी मिला है. श्रीरंगम जयललिता का विधानसभा क्षेत्र है. कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement