जयललिता विशेष कोर्ट के फैसले पर स्टे के लिए अपील करेंगी. अगर कोर्ट इस पर स्टे लगा दे तो बच सकती है जया. गौरतलब है कि विशेष अदालत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक संपत्ती मामले में दोषी मानते हुए 4 साल की सजा और 100 करोड़ का जूर्माना लगाया है.
Jaya will try her last option