भारत के 'तबला सुल्तान' जाकिर हुसैन सोमवार 9 मार्च को अपना 63 वां
जन्मदिन मना रहे हैं. तबले की थाप से दुनिया में अपनी छाप बनाने वाले जाकिर
हुसैन ने वैश्विक स्तर पर अपनी कला का लोहा मनवाया. मुंबई में पैदा हुए
जाकिर ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की. 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना
पहला कॉन्सर्ट किया. उन्होंने अब तक 150 से ज्यादा कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया
है.
हरिप्रसाद चौरसिया के साथ जाकिर हुसैन की जुगलबंदी:
जाकिर को पद्म श्री, पद्म विभूषण और संगीत नाटक अकादमी सम्मान से नवाजा गया है. जाकिर, बिल लाउसवैस के ग्लोबल म्यूजिक सुपरग्रुप 'तबला बीट साइंस' के संस्थापक सदस्य हैं.
'हिट एंड डस्ट' और 'साज' सहित उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. 1992 में 'द प्लेनेट ड्रम' और 2009 में 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए उन्होंने 2 ग्रैमी अवार्ड मिले. जाकिर की शादी एंटोनिया मिनीकोला से हुई जो एक कत्थक डांसर और शिक्षिका हैं. वो जाकिर की मैनेजर भी हैं. इन दोनों की दो बेटियां हैं अनीसा कुरैशी और इजाबेला कुरैशी.
जाकिर हुसैन का 1990 में आया मशहूर विज्ञापन: