बॉलीवुड में पारिवारिक और साफ-सुथरी फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज
बड़जात्या रविवार को 50 साल के हो गए हैं. राजश्री प्रोडक्शन को अपने जिम्मेदार
कंधों पर संभालने वाले सूरज के नाम कई शानदार और यादगार फिल्में दर्ज हैं.
सूरज पहले महेश भट्ट के सहायक निर्देशक के तौर पर काम करते थे. उन्होंने
अपनी पहली फिल्म बनाई 'मैंने प्यार किया'. इसी फिल्म के साथ सूरज और सलमान की
सुपरहिट जोड़ी की भी शुरूआत हुई. इन दिनों सूरज सलमान के साथ अपनी फिल्म
'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सूरज की फिल्में शानदार
संगीत के लिए भी जानी जाती हैं.
उनकी फिल्मों के 5 सदाबहार सॉन्ग...
1. दिल दीवाना (मैंने प्यार किया)
2. दीदी तेरा देवर (हम आपके हैं कौन)
3. मैया यशोदा (हम साथ-साथ हैं)
4. कसम की कसम (मैं प्रेम की दीवानी हूं)
5. मुझे हक है (विवाह)