scorecardresearch
 

Karnataka: गैंगरेप के आरोपियों ने बेल मिलते ही निकाला रोड शो और मनाया जश्न, वीडियो वायरल होते ही दर्ज हुई नई FIR

जनवरी 2024 के हंगल गैंगरेप केस में बेल पर छूटे सात आरोपियों ने गांव में बाइक और कार से विजय जुलूस निकाला. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी पर बीएनएस की धाराओं में नया केस दर्ज हुआ है और कोर्ट में बेल रद्द करने की याचिका दायर की गई है.

Advertisement
X
गैंगरेप के आरोपियों ने जमानत मिलने पर किया रोड शो
गैंगरेप के आरोपियों ने जमानत मिलने पर किया रोड शो

कर्नाटक के हावेरी जिले में जनवरी 2024 में हुई हंगल गैंगरेप घटना के सात आरोपी 20 मई को बेल पर रिहा हुए थे. रिहाई के तुरंत बाद उन्होंने अक्की-अलूर गांव में कार और बाइक से विजय जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद आम जनता में नाराजगी फैल गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच आरोपियों को हावेरी कोर्ट से बाहर निकलते ही हिरासत में ले लिया. दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

जमानत मिलते ही डांस करने लगे गैंगरेप के आरोपी

हंगल पुलिस स्टेशन में पहले से ही इन सातों आरोपियों पर राउडी शीट खोली गई थी. अब इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की धाराओं 189(2), 191(2), 281, 351(2), 351(3) और 190 के तहत नया मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

हावेरी के एसपी अंशु कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और बेल की शर्तों के उल्लंघन को आधार बनाकर बेल रद्द करने की याचिका भी कोर्ट में दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में कानून के किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement