दिल्ली में चलती बस में रविवार को एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप का पूरे देश विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने इस वीभत्स घटना के लिए सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सोनिया जी कार्रवाई करें, कार्रवाई की मांग नहीं.
संसद के बाहर बुधवार को एनडीए की महिला सांसदों ने इस वीभत्स घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इसी धरना प्रदर्शन के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा, 'सोनिया गांधी इस पर कार्रवाई करें ना कि चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग.' गौरतलब है कि इस मामले पर सोनिया गांधी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
सुषमा स्वराज ने साफ तौर पर कहा कि अब दिल्ली में अपराधियों को पुलिस का डर नहीं रह गया है. सुषमा स्वराज ने साथ ही कहा, 'जल्द से जल्द इस मामले में फैसला सुनाया जाए और 30 दिन के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.' वहीं लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कहा, 'रेप मामलों में कानून और सख्त बनाया जाना चाहिए.'
वहीं बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, 'रेप बस एक छात्रा के साथ नहीं हुआ है. हर औरत किसी की मां, किसी की बहन या किसी की बेटी होती है. रेप मातृत्व का हुआ है. इसके विरोध के लिए केवल महिला सांसद ही नहीं बल्कि पुरुष सांसद भी आएं.'