दिल्ली में गैंग रेप की शिकार लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. वो वेंटीलेटर पर है. डॉक्टरों की कहना है कि अभी उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. जख्म गहरे हैं. हालात नाजुक है लेकिन उस लड़की ने गजब की हिम्मत दिखाई है. उसने अपनी मां से कहा है कि मां मैं जीना चाहती हूं.
वैसे तो आज पूरा देश उसके साथ है. उस पर हुए अत्याचार पर पूरा समाज शर्मिंदा है. उसके साथ हुई दरिंदगी की दास्तान ने आम से लेकर खास तक को अंदर से हिला कर रख दिया है. लोग सड़कों पर हैं. सांसदों की आंखों में आंसू हैं. समर्थन में सब उसके साथ हैं.
सांसद में सवाल-सड़क पर लोग
दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार का हर ओर विरोध हो रहा है. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा है. जगह-जगह पर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. पूरा समाज बलात्कार की शिकार उस लड़की के साथ खड़ा नजर आ रहा है.
रेप पीड़ित से मिलने पहुंची सोनिया गांधी
बीती रात सोनिया गांधी गैंगरेप की शिकार लड़की का हाल जानने अस्पताल गयीं. वहां उन्होंने लड़की और उसकी मां से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री औऱ केंद्रीय गृहमंत्री को चिट्ठी लिख कर फटकार लगायी.
गृहमंत्री और शीला दीक्षित को सोनिया गांधी की चिट्ठी
गृहमंत्री को चिट्ठी लिख कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की हिदायत दी. चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले हम तमाम लोगों के लिए ये बेहद शर्म की बात है कि देश की राजधानी में एक लड़की से चलती बस में बलात्कार होता है और फिर उसे सड़क पर फेंक दिया जाता है. राक्षसी प्रवृति का ये अपराध ना सिर्फ धिक्कार का हकदार है बल्कि इसपर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए. ये जरूरी है कि पुलिस और दूसरी एजेंसियां महिलाओं के साथ रोज होने वाली घटनाओं के प्रति संवेदनशील बनें. ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को ट्रेनिंग दी जाए और उन्हें प्रेरित किया जाए. मैं उम्मीद करती हूं कि इस सिलसिले में आप तुरंत कार्रवाई करेंगे.
एक चिट्ठी दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम भी थी. इस चिट्ठी में राजधानी की कानून व्यवस्था पर सोनिया ने सवाल खड़े कर दिए.
दिल्ली में गैंगरेप की वारदात के बाद लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा. दिल्ली समेत देश के अलग अलग इलाकों से हंगामे की खबर आ रही है. उम्मीद है कि विरोध प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा. बीजेपी की महिला सांसद पहले ही संसद के बाहर धरने का मन बना चुकीं हैं .
गैंगरेप की दहलाने वाली वारदात पर हर उम्र, हर तबके से जुड़ी महिलाओं का गुस्सा फूटा है. अदालत से लेकर सड़कों तक महिलाओं ने कोहराम मचा दिया है.
इस सवाल के साथ आखिर कब महफूज होगी दिल्ली?